Manoj Kumar Welcomes You

History Of Civilisation



Preface

I faced a lot of problems in my first year course of BA from Pune University. In my one of the subject's which newly introduced was History of civilization (History of Marathas up to 1818). I was not having any of the notes but with the help of my professors I got nearly all the information. So I thought that I should help my juniors to take notes from net by seeing this site.

www.maharashtraculture.blogspot.com

Comment me for more new notes and improvement.

Friday, June 2, 2023

The history of Maharashtra's culture before 1000 AD is rich and diverse, shaped by various dynasties and cultural influences. Let's explore the major highlights:

The history of Maharashtra's culture before 1000 AD is rich and diverse, shaped by various dynasties and cultural influences. Let's explore the major highlights:

Ancient Period (Prehistoric to 3rd century BC):

Prehistoric cave paintings: The Ajanta and Ellora caves in Maharashtra exhibit exquisite cave paintings, dating back to the Upper Paleolithic period (40,000 to 10,000 BC). Maurya Empire: Maharashtra was a part of the Maurya Empire under Emperor Ashoka in the 3rd century BC. Buddhist stupas and inscriptions from this era can be found in various regions.

Satavahana Dynasty (1st century BC to 3rd century AD):

The Satavahanas were a prominent dynasty ruling over Maharashtra and Andhra Pradesh. They patronized Buddhism and built several Buddhist monuments and stupas, including the famous Great Chaitya in Karla and Bhaja caves.

Vakataka Dynasty (3rd to 5th century AD):

The Vakataka Dynasty emerged in Maharashtra and established their capital at Vatsagulma (modern-day Washim). They were great patrons of art, literature, and religion. The famous Ajanta caves were commissioned during their reign, showcasing exquisite Buddhist rock-cut architecture and frescoes.

Chalukya Dynasty (6th to 8th century AD):

The Chalukyas ruled over parts of Maharashtra, Karnataka, and Andhra Pradesh. They were known for their architectural marvels, such as the rock-cut temples of Badami, Aihole, and Pattadakal.

Rashtrakuta Dynasty (8th to 10th century AD):

The Rashtrakutas were a powerful dynasty that ruled over Maharashtra, Karnataka, and parts of central India. They were great patrons of art and literature and played a significant role in the development of the region's cultural heritage.

Notable achievements during their reign include the rock-cut Kailasa Temple at Ellora, the Elephanta Caves near Mumbai, and the construction of the famous monolithic Jain statue of Gomateshwara at Shravanabelagola in Karnataka.

During this period, Maharashtra was an important center of trade and commerce. The region saw the growth of towns and cities, the spread of Buddhism and Jainism, and the development of literature, music, and dance forms. The cultural influences from various dynasties and the interaction with neighboring regions shaped the unique cultural heritage of Maharashtra before 1000 AD.

Friday, August 21, 2020

महाराणा प्रताप के बारे में कुछ रोचक जानकारी

महाराणा प्रताप के बारे में कुछ रोचक जानकारी:-
1.... महाराणा प्रताप एक ही झटके में घोड़े समेत दुश्मन सैनिक को काट डालते थे।

2.... जब इब्राहिम लिंकन भारत दौरे पर आ रहे थे । तब उन्होने अपनी माँ से पूछा कि- हिंदुस्तान से आपके लिए क्या लेकर आए ? तब माँ का जवाब मिला- ”उस महान देश की वीर भूमि हल्दी घाटी से एक मुट्ठी धूल लेकर आना, जहाँ का राजा अपनी प्रजा के प्रति इतना वफ़ादार था कि उसने आधे हिंदुस्तान के बदले अपनी मातृभूमि को चुना ।”
लेकिन बदकिस्मती से उनका वो दौरा रद्द हो गया था |
“बुक ऑफ़ प्रेसिडेंट यु एस ए ‘ किताब में आप यह बात पढ़ सकते हैं |

3.... महाराणा प्रताप के भाले का वजन 80 किलोग्राम था और कवच का वजन भी 80 किलोग्राम ही था|
कवच, भाला, ढाल, और हाथ में तलवार का वजन मिलाएं तो कुल वजन 207 किलो था।

4.... आज भी महाराणा प्रताप की तलवार कवच आदि सामान उदयपुर राज घराने के संग्रहालय में सुरक्षित हैं |

5.... अकबर ने कहा था कि अगर राणा प्रताप मेरे सामने झुकते है, तो आधा हिंदुस्तान के वारिस वो होंगे, पर बादशाहत अकबर की ही रहेगी| लेकिन महाराणा प्रताप ने किसी की भी अधीनता स्वीकार करने से मना कर दिया |

6.... हल्दी घाटी की लड़ाई में मेवाड़ से 20000 सैनिक थे और अकबर की ओर से 85000 सैनिक युद्ध में सम्मिलित हुए |
7.... महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक का मंदिर भी बना हुआ है, जो आज भी हल्दी घाटी में सुरक्षित है |

8.... महाराणा प्रताप ने जब महलों का त्याग किया तब उनके साथ लुहार जाति के हजारो लोगों ने भी घर छोड़ा और दिन रात राणा कि फौज के लिए तलवारें बनाईं | इसी समाज को आज गुजरात मध्यप्रदेश और राजस्थान में गाढ़िया लोहार कहा जाता है| मैं नमन करता हूँ ऐसे लोगो को |

9.... हल्दी घाटी के युद्ध के 300 साल बाद भी वहाँ जमीनों में तलवारें पाई गई। आखिरी बार तलवारों का जखीरा 1985 में हल्दी घाटी में मिला था |

10..... महाराणा प्रताप को शस्त्रास्त्र की शिक्षा "श्री जैमल मेड़तिया जी" ने दी थी, जो 8000 राजपूत वीरों को लेकर 60000 मुसलमानों से लड़े थे। उस युद्ध में 48000 मारे गए थे । जिनमे 8000 राजपूत और 40000 मुग़ल थे |

11.... महाराणा के देहांत पर अकबर भी रो पड़ा था |

12.... मेवाड़ के आदिवासी भील समाज ने हल्दी घाटी में
अकबर की फौज को अपने तीरो से रौंद डाला था । वो महाराणा प्रताप को अपना बेटा मानते थे और राणा बिना भेदभाव के उन के साथ रहते थे । आज भी मेवाड़ के राजचिन्ह पर एक तरफ राजपूत हैं, तो दूसरी तरफ भील |

13..... महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक महाराणा को 26 फीट का दरिया पार करने के बाद वीर गति को प्राप्त हुआ | उसकी एक टांग टूटने के बाद भी वह दरिया पार कर गया। जहाँ वो घायल हुआ वहां आज खोड़ी इमली नाम का पेड़ है, जहाँ पर चेतक की मृत्यु हुई वहाँ चेतक मंदिर है |

14..... राणा का घोड़ा चेतक भी बहुत ताकतवर था उसके
मुँह के आगे दुश्मन के हाथियों को भ्रमित करने के लिए हाथी की सूंड लगाई जाती थी । यह हेतक और चेतक नाम के दो घोड़े थे|

15..... मरने से पहले महाराणा प्रताप ने अपना खोया हुआ 85 % मेवाड फिर से जीत लिया था । सोने चांदी और महलो को छोड़कर वो 20 साल मेवाड़ के जंगलो में घूमे ।

16.... महाराणा प्रताप का वजन 110 किलो और लम्बाई 7’5” थी, दो म्यान वाली तलवार और 80 किलो का भाला रखते थे हाथ में।

महाराणा प्रताप के हाथी की कहानी:
मित्रो, आप सब ने महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन उनका एक हाथी भी था। जिसका नाम था रामप्रसाद। उसके बारे में आपको कुछ बाते बताता हुँ।
रामप्रसाद हाथी का उल्लेख अल- बदायुनी, जो मुगलों की ओर से हल्दीघाटी के युद्ध में लड़ा था ने अपने एक ग्रन्थ में किया है। वो लिखता है की- जब महाराणा प्रताप पर अकबर ने चढाई की थी, तब उसने दो चीजो को ही बंदी बनाने की मांग की थी । एक तो खुद महाराणा और दूसरा उनका हाथी रामप्रसाद। आगे अल बदायुनी लिखता है की- वो हाथी इतना समझदार व ताकतवर था की उसने हल्दीघाटी के युद्ध में अकेले ही अकबर के 13 हाथियों को मार गिराया था ।
वो आगे लिखता है कि- उस हाथी को पकड़ने के लिए हमने 7 बड़े हाथियों का एक चक्रव्यूह बनाया और उन पर14 महावतो को बिठाया, तब कहीं जाकर उसे बंदी बना पाये।
अब सुनिए एक भारतीय जानवर की स्वामी भक्ति।
उस हाथी को अकबर के समक्ष पेश किया गया ।
जहा अकबर ने उसका नाम पीरप्रसाद रखा।
रामप्रसाद को मुगलों ने गन्ने और पानी दिया।
पर उस स्वामिभक्त हाथी ने 18 दिन तक मुगलों का न तो दाना खाया और न ही पानी पिया और वो बलिदान हो गया।
तब अकबर ने कहा था कि- जिसके हाथी को मैं अपने सामने नहीं झुका पाया,
उस महाराणा प्रताप को क्या झुका पाउँगा.?

इसलिए मित्रो हमेशा अपने भारतीय होने पे गर्व करो
साभार